संवाददाता - बागी न्यूज 24 लाखों दीपक मोमबत्ती जलाकर प्रकाश किया गया - प्रमोद कुमार भारतीय संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डा. अम्बे...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
लाखों दीपक मोमबत्ती जलाकर प्रकाश किया गया - प्रमोद कुमार
भारतीय संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डा. अम्बेडकर जन्मोत्सव हर्षोल्लास धूमधाम के साथ डा. अम्बेडकर संवैधानिक महासंध द्वारा डा. अम्बेडकर समाजिक परिवर्तन स्थल गोमती नगर में 25 लाख दीप ज्योति जलाकर हर घर में संविधान की अलख जगा दो... संदेश के साथ मनाया गया।
आयोजक राजेश कुमार सिद्धार्थ, रामचन्द्र पटेल, गंगा प्रसाद बौध, पंड़ित प्रदीप पासी, इं. शक्ति त्रिपाठी, चन्द्रसेन भारती, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार आदि सैकड़ों-हजारों जनों द्वारा दीपक, मोमबत्ती जलाकर प्रकाश किया। महानपुरूष बने बाबा साहब के साथ लोगों ने फोटो खिचाया एवं किताबे खरीदी। साउथ सिटी में एल.आई.सी. अधिकारी राम अचल, समाज सेवी प्राग दत्त, पूर्व उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, वरिष्ठ पूर्व अधिकारी ओम नरायण अहिरवार, डा. आनन्द स्वरूप, डा. कुसुम सिंह, डा. सोने सिंह, प्रो. एन.के. मोरे आदि ने डा. अम्बेडकर व महामानव गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यापर्ण किया।
पूर्व उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने संविधान शिल्पी डा. अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर छोटा बरहा निवासी राजेन्द्र प्रकाश व प्रेमिला की विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रही पुत्री नेहा प्रियांशी, सुषमा, तुषार गौतम, राशि गौतम, सुधा गौतम को संविधान शिल्पी डा. अम्बेडकर का चित्र, उ.प्र. वार्षिकी, पेन आदि भेंट कर शिक्षित बनों-संगठित बनों-संघर्ष करो आदि के लिए प्रेरित किया गया।
श्री के.एल. चैधरी अधिकारी सूचना विभाग ने संविधान शिल्पी डा. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापण किया। लखीमपुर खीरी के डा. भानु, रोली, डा. विनोद शाहजहापुर, बरेली के सर्वेश, उधम सिंह नगर के डा. डी.पी. सिंह, डा. ज्योति, डा. विमला रेखा आदि सहित सीतापुर, बलरामपुर, आजमगढ़, बलिया एवं उत्तराखण्ड किच्छा के डा. सुरेश, डा. इन्द्रा सहित कई जनपदों में बाबा साहब डा. अम्बेडकर के चित्रों-प्रतिमाओं के सम्मुख दीपक जलाकार प्रकाश पर्व के रूप में डा. अम्बेडकर जन्मोत्सव मनाया।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695
No comments