Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

गर्मी के दिन में खीरा शरीर को हाइड्रेट करने का सबसे बढ़िया तरीका

  संवाददाता - बागी न्यूज 24     गर्मी के दिन में खीरा शरीर को हाइड्रेट करने का सबसे बढ़िया तरीका हो सकता है। यह कई पोषक तत्वों और गुणों से भर...

 




संवाददाता - बागी न्यूज 24   

गर्मी के दिन में खीरा शरीर को हाइड्रेट करने का सबसे बढ़िया तरीका हो सकता है। यह कई पोषक तत्वों और गुणों से भरपूर है। क्या आप जानती हैं कि खीरा ओवरऑल हेल्थ के लिए बढ़िया है? पूरे शरीर के फायदे के लिए इसका कई तरह से उपयोग किया जा सकता है।

गर्मी के दिनों में हम कई ऐसे खाद्य पदार्थ खाना चाहते हैं, जो शरीर को ठंडक दे सकें। पसीने के रूप में शरीर से निकले पानी की भरपाई कर सके। ऐसा ही एक खाद्य पदार्थ है खीरा। खीरा कुकुर्बिटेसी परिवार का सदस्य है। इसके अन्य सदस्य खरबूजे, स्क्वैश और कद्दू हैं। खीरा को हम सबसे अधिक सलाद के रूप में खाते हैं। यह महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह पूरे शरीर को फायदा पहुंचाता है। इसलिए भोजन में इसके प्रयोग को बढ़ाना चाहिए। खीरा को कई अन्य तरीकों से भी (How to add cucumber in summer diet) लिया जा सकता है।

पोषक तत्वों से भरपूर (Cucumber nutrients)

न्यूट्रिएंट जर्नल के अनुसार, खीरा में ज्यादातर विटामिन मौजूद होते हैं। इनकी प्रतिदिन आवश्यकता होती है। खीरा में विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी3, विटामिन बी5, विटामिन बी6, फोलिक एसिड, विटामिन सी मौजूद होते हैं। विटामिन के अलावा, खीरा में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम और जिंक होता है। यह लो कैलोरी वाला सुपरफूड है। इसमें कई प्लांट फाइटोकेमिकल्स और एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं।


यहां हैं खीरा के फायदे (Cucumber benefits)

•  एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य यह कर सकता है

•  एंटीबैक्टीरियल गुण वाला है खीरा

• शुगर कंट्रोल (Cucumber controls blood sugar level) कर सकता है

•  कब्ज दूर कर खीरा वेट लॉस में मदद ((cucumber for weight loss) करता है

• यह स्किन को सूदिंग, मॉइस्चराइजिंग और कूलिंग इफेक्ट दे सकता है

• स्किन की जलन और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है

•   झुर्रियों और स्किन की उम्र बढ़ने को रोकने में खीरा मदद कर सकता है

•  स्किन की लोच बनाए रखने में मदद कर सकता है खीरा


कैसे करें प्रयोग (how to use cucumber for overall health)

1 खीरा का जूस (Cucumber juice)

सामग्री : 1 बड़ा खीरा, स्वाद के अनुसार काला नमक, काली मिर्च पाउडर, 1 चम्मच लेमन जूस


कैसे करें तैयार

खीरे को छिलके के साथ पीसेज में कट कर लें। इसमें काला नमक, काली मिर्च पाउडर, 1 चम्मच लेमन जूस के साथ अच्छी तरह ब्लेंडर में पीस लें । इसे छननी से छान लें। खीरे का जूस तैयार है। इसमें कोकोनट वाटर भी मिक्स किया जा सकता है। यह स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ पोषक गुण भी बढ़ा देता है।

2 स्मूदी के रूप में (Cucumber smoothie)

सामग्री : 1 बड़ा खीरा, 1 मुट्ठी पालक, 1 स्पून लेमन जूस, पुदीना की कुछ पत्तियां


कैसे करें तैयार

स्मूदी को बिना खीरा छीले हुए भी तैयार किया जा सकता है। सभी सामग्री को ब्लेंडर में पीस लें।

एक ग्लास में डाल कर पुदीने की पत्तियों और लेमन स्लाइस से सजा लें।

3 खीरा की सब्जी (Kheera ki sabji)

सामग्री : 3-4 खीरा, सरसों तेल, राई, 1 हरी मिर्च, हल्दी और नमक

कैसे करें तैयार

सबसे पहले खीरे को छील लें। इसे अच्छी तरह धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। एक पैन में सरसों तेल डालकर राई और हरी मिर्च से चटका लें। कटे हुए खीरे को डाल दें। हल्दी-नमक के साथ खीरे को स्पैचुला से चला लें। फ्लेम लो कर और ढंककर इसे पका लें। खीरा की सब्जी तैयार है।

4 खीरा का रायता (Kheera raita)

सामग्री : 1 खीरा, 1 छोटी बाउल दही, आवश्यकता के अनुसार, काला नमक, हरी मिर्च, जीरा पाउडर, गोल मिर्च पाउडर, धनिया पत्ती

कैसे करें तैयार

कद्दूकस से खीरा को ग्रेट कर लें। एक बाउल में दही, खीरा, काला नमक, काली मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च, धनिया पत्ती मिक्स कर लें। खीरा का रायता तैयार है।

"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695







No comments